सिटी पोस्ट लाइव : अब ठंड ने पुरे प्रदेश में दस्तक दे दी है.ठंड की वजह से दिल के दौरे ज्यादा पड़ने लगे हैं.आईजीआईएमएस के सीटीवीएस विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 40 फीसदी मरीज हार्ट अटैक और सीएडी (कोरोनरी आर्टरी डीजिज) के आ रहे हैं. हर तीसरा मरीज हार्ट अटैक से पीड़ित है. 10 फीसदी खराब किस्म के हार्ट अटैक (लेफ्ट मेन डीजिज) के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. खास बात यह है कि अधिकतर मरीजों की उम्र 30 से 50 वर्ष के बीच है.
खबर के अनुसार हार्ट अटैक से पीड़ित मरीजों की नियमित सर्जरी की जा रही है.
हर सप्ताह छह से आठ सर्जरी की जा रही है. तीन महीने की वेटिंग लिस्ट है. अभी 70 मरीज बाइपास सर्जरी की प्रतीक्षा में हैं. डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक के मुख्य लक्षणों में सीने में दर्द, सीने में जकड़न, घबराहट, बेचैनी, बाएं कंधे या बाएं हाथ में दर्द आदि मुख्य हैं.यदि इस तरह के लक्षण मिलें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. देर करने स्थिति गंभीर या घातक साबित हो सकती है. फिलहाल ठंड से बचना है. कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक का मुख्य कारण है-कम उम्र में मधुमेह, गड़बड़ खानपान, तंबाकू उत्पादों का सेवन है.
आईजीआईएमएस में सोमवार से और 100 ट्रॉली की सुविधा मिलेगी.कंपनी सीएसएआर के तहत 100 और ट्रॉली की व्यवस्था की गई है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट सह उपनिदेशक डॉ. मनीष मंडल के मुताबिक इन सभी ट्रॉली को रखने के लिए तीन प्लेटफार्म बनाया गया है. एक इमरजेंसी के पास, दूसरा प्रशासनिक भवन के पास और तीसरा वार्ड ब्लाक के पास। परिजन भी ट्रॉली से मरीज को ले जा सकते हैं. ट्रॉली की कमी से मरीजों को अब परेशानी नहीं होगी.