गांववालों ने ली शराब नहीं पीने की शपथ, जानें क्या है माजरा?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :छपरा जिले में जहरीली शराब कांड में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. मसरख प्रखंड के बहरौली गांव के लोगों की सबसे ज्यादा मौत हुई है. इस गांव में व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां के लोगों को शराब का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई है.गाँव के बीच चौपाल लगाकर अधिकारियों ने लोगों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई.बहरौली पंचायत के मुखिया अजीत सिंह की पहल पर गांव के लोग पंचायत भवन पर एकत्र हुए. शपथ समारोह में सारण के एडीएम गगन कुमार और मढौरा के एसडीओ समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

 

बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने यहां शराब नहीं पीने की शपथ ली. गौरतलब है कि बहरौली गांव जहरीली शराब कांड के बाद अचानक चर्चा में आ गया क्योंकि यहां सबसे अधिक मौत हुई है.शपथ ग्रहण करने वाले लोगों का कहना था कि गांव के मजदूर तबके के लोग मजदूरी करने बाहर जाते हैं जहां उन्हें शराब मिल जाती है और वह पीकर के आकर यहां गांव में हंगामा करते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अब ऐसे लोगों की भी खबर ली जाएगी जो शराब पीकर गांव में आएंगे. गौरतलब है कि छपरा में अब तक का सबसे बड़ा शराब कांड सामने आया जिसमें 54 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से अधिक लोग बीमार हैं.इस मामले में पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया है जिसके निर्देश पर छापेमारी चल रही है, पिछले 24 घंटे में 1 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो शराब पीने और पिलाने के धंधे में संलिप्त है.

Share This Article