सिटी पोस्ट लाइव : शराब से हो रही मौतों पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है. बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए. मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं जो कोई उम्मीद नहीं करता.गिरिराज सिंह ने कहा कि जहरीली शराब से मौत पर दुःख जताने की बजाय नीतीश कुमार मौतों को स्वाभाविक बताकर संवेदनहीन होने का प्रमाण दे रहे हैं.
छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर आज बीजेपी ने बिहार विधान सभा के बाहर और सदन के अंदर जमकर प्रदर्शन किया.बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है.लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवेदना दिखाने की जगह मौतों को जायज ठहरा रहे हैं. गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है.ऐसे में जो शराब मिल रही है उसके गड़बड़ होने की संभावना ज्यादा है.उसे पीकर लोग मर भी रहे हैं.उन्होंने कहा कि जो शराब पिएगा वो मरेगा.
गौरतलब है कि सदन के सत्र के पहले दिन से ही विधान सभा में विपक्ष हमलावर है.इस बीच छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद उसे नीतीश कुमार की घेराबंदी के लिए बड़ा मौका मिल गया है.बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने मरनेवाले लोगों के परिजनों को मुवावजा देने की मांग की है.मुवावजे की मांग को लेकर सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने जमकर पर्दर्शन किया.नीतीश कुमार के विरोध में नारे लगाए.लेकिन नीतीश कुमार ने साफ़ कर दिया है कि शराब पीकर मरनेवालों के परिजनों को कोई मुवावजा सरकार नहीं देगी.उन्होंने कहा कि लोगों को रोजगार के लिए सरकार अनुदान दे सकती है लेकिन मुवावजा नहीं.