सिटी पोस्ट लाइव : जहरीली शराब कांड पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दे दिया है.छपरा में जहरीली शराब से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को नीतीश कुमार ने संवेदना प्रकट करने की बजाय ये कहकर कि जो पिएगा वो मरेगा ही. ये कोई नई बात नहीं है, बीजेपी को हमले का एक और बड़ा मौका दे दिया ही. गुरुवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो शराब पिएगा, वो मरेगा ही.उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से मौत कोई नई बात नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में लोग जहरीली शराब से मरते हैं. विपक्ष शराब के मुद्दे पर केवल राजनीति कर रहा . जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी अन्य राज्यों में लोगों की मौत होती थी. लोगों को खुद सतर्क रहना चाहिए. चूंकि यहां शराबबंदी है तो कुछ न कुछ नकली बिकेगा, जिससे जान जाएगी. शराब खराब है और इसका सेवन नहीं करना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी से कई लोगों को फायदा हुआ है. बड़ी संख्या में लोगों ने शराब छोड़ दी है, यह अच्छी बात है. कई लोगों ने इसे सहर्ष स्वीकार किया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि जो दोषी हैं उन्हें पकड़ा जाएगा. मैंने अधिकारियों से कहा है कि वास्तविक गड़बड़ी करने वालों की पहचान करें और उन्हें पकड़ें और गरीबों को न पकड़ें. शराब बनाने और शराब का धंधा करने वाले लोगों को पकड़ा जाए.मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार जब जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई थी तो किसी ने कहा था कि उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए. किस बात का मुआवजा? यदि कोई शराब पीता है, तो वह मरेगा ही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर शोक करना चाहिए, उन जगहों का दौरा करना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए.सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को दूसरा काम शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये देने को तैयार हैं. जरूरत पड़ी तो हम राशि जुटाएंगे, लेकिन कोई भी इस धंधे में शामिल नहीं होना चाहिए.बता दें कि बुधवार को जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोग के मरने पर विधानसभा में चर्चा और स्वजनों को मुआवजे की मांग कर रहे भाजपा विधायकों पर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गए. नीतीश ने भाजपा के विधायकों को खूब कोसा. जहरीली शराब से मौत पर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का पोस्टर लिए विधायक की ओर हाथ दिखाकर कहा- ये क्या हो गया, तुम बोल रहे हो? कैसे जीते हो? जो शराब पीता है, उसके पक्ष में बोल रहे हो।.शराबी हो गया तुम लोग। तुम लोग ही गड़बड़ करते हो. कितना गंदा काम कर रहे हो, अब तो बिल्कुल ही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अच्छा किया तुम लोगों का साथ छोड़ दिया.