जाति देखकर काम नहीं करने की नसीहत दे रहे तेजस्वी यादव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी अलग छवि बनाने में जुटे हैं.अपने राजकाज में बवाल के लिए बदनाम यादवों को नियंत्रित करने में कामयाब रहे तेजस्वी यादव अपने अधिकारियों को जाति की भावना से ऊपर उठकर काम करने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं.उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर नियुक्त हुए अधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा कि जाति देखकर काम नहीं कीजिए. दूसरी विचारधारा के लोगों के साथ भी अन्याय नहीं करें.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने बूते बिहार पूरे देश में सबसे अधिक नौकरी दे रहा है.आपको जो जिम्मेवारी दी गई है, उम्मीद है उस पर आप खरे उतरेंगे. तेजस्वी ने कहा कि चार महीने में ही महागठबंधन की सरकार ने सभी महकमों में रिक्त पदों को भरने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी अपना सौ प्रतिशत देंगे तो हम नया बिहार बनाएंगे. बिहार के गौरव के लिए हम एकजुट होकर काम करेंगे. बिहार के प्रति जो अवधारणा है उसे तोड़ने की जरूरत है. नीतीश कुमार के रूप में हम लोगों के साथ देश के सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. हम लोगों की टीम के वह कप्तान हैं.

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में काफी काम हो रहा है. बिहार के काम का प्रचार नहीं हो रहा है. मैंने आरटीआई से यह निकलवाया है कि देश में एक आदमी ने अपना चेहरा चमकाने के लिए विज्ञापन पर 4,777 करोड़ रुपए खर्च कर दिए.

TAGGED:
Share This Article