पटना के निजी अस्पताल में मरीज की मौत पर बवाल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बच्चे की डिलीवरी के लिए पटना के एक अस्पताल में पहुंची महिला की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा.आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान कॉलोनी के पास श्री गंगा राम ट्रामा अस्पताल में परिजनों ने आग लगा दी. घटना के बाद पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना और अग्निशमन दस्ते की गाड़ी मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाने में कामयाब रही. अस्पताल में रखे गए लाखों रुपए के सामान जलकर बर्बाद हो गए.

पुलिस के अनुसार बाढ़ क्षेत्र से एक महिला अस्पताल में डिलीवरी कराने पहुंची थी. डिलीवरी के दौरान अस्पताल में आई महिला की अचानक मौत हो गई. महिला की मौत की खबर सुनते ही महिला के परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. परिजनों ने अस्पताल में आग लगा दी.गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर और मेडिसिन विभाग ने भी जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर इस बात की जानकारी अग्निशमन दस्ते को दी.

Share This Article