सिटी पोस्ट लाइव : पटना की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि बच्चों का साँस लेना मुश्किल हो गया है.पटना में प्रदुषण का सबसे बड़ा कारण शहर की धूल-कण हैं. पटना समेत राज्य के सात शहरों बेतिया, बेगूसराय, समस्तीपुर, छपरा, कटिहार, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है.इन शहरों में एक्यूआई लेवल 400 से ऊपर पहुंच गया है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक के मुताबिक, 400 से अधिक एक्यूआई लेवल होने का मतलब वहां की हवा लोगों के स्वास्थ्य पर खराब असर डालती है.
सोमवार को पटना का एक्यूआई लेवल 392 रिकॉर्ड किया गया है. देश के सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर बिहार का बेतिया और 10वें स्थान पर पटना है. पटना सिटी से दानापुर तक सबसे खराब स्थिति राजा बाजार इलाके की है.सोमवार को यहां का एक्यूआई लेवल 442 रिकॉर्ड किया गया है.जाहिर है पटना के लोग जहरीली हवाओं के बीच सांस लेने को मजबूर हैं.सच्चाई ये है कि सरकार ने प्रदुषण को कभी प्राथमिकता के आधार पर लिया ही नहीं.