देश BJP मुक्त नहीं, बिहार 2025 में JDU मुक्त होगा: सुशील मोदी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के तीन में से दो उप-चुनाव जीत लेने के बाद बीजेपी का हौसला बुलंद है.वह नीतीश कुमार को लेकर बहुत आक्रामक दिख रही है.सुशील मोदी कहा कि जो पार्टी बिहार में तीन में से एक उपचुनाव भी नहीं जीत पाई, जिसका राज्य के बाहर कोई आधार नहीं और जिसे दिल्ली के बिहारी मतदाताओं ने भी नकार दिया, वह लाल किले पर झंडा फहराने का सपना देख रही है.उन्होंने कहा कि जदयू को गुजरात में जीरो फीसद वोट मिले और दिल्ली महानगर परिषद के चुनाव में जिस पार्टी के सभी 22 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, उसके नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में कौन स्वीकार करेगा?

बीजेपी के नेता राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने रविवार को कहा कि देश भाजपा मुक्त तो नहीं होगा, लेकिन बिहार 2025 में जदयू मुक्त अवश्य हो जाएगा. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार की लोकप्रियता घटी है और आधार वोट पार्टी को दिलाने की उनकी क्षमता खत्म हो गई है. इसलिए जदयू 44 सीटों पर सिमट गई, उन्होंने सवाल किया कि यदि ऐसा ही था तो अब गोपालगंज, कुढ़नी और दिल्ली के चुनाव में जदयू की हार क्यों हुई?

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की मुहिम में अपनी विफलता स्वीकार कर ली है. उन्हें 2024 के लिए नहीं, बल्कि 2029 के लिए प्रयास करना चाहिए. मोदी ने कहा कि हाल के गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी को एक मंच पर नहीं ला पाए.उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के लिए जेपी जैसा इतना विराट व्यक्तित्व चाहिए, जिसमें सत्ता पाने की आकांक्षा नहीं हो. जाहिर है कि प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखने वाले नीतीश कुमार कभी जेपी नहीं हो सकते.

Share This Article