सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार पुलिस विभाग और मजबूत और सशक्त बनाना चाहती है.सरकार ने पुलिस में 75000 पदों पर सरकार ने बहाली का फैसला किया है. सिपाही से लेकर दारोगा पद के लिये बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. डीजीपी की अध्यक्षता में बिहार पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुई बैठक में 75 हजार पदों को सृजित करने की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है.पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग सेंटर, रहने की व्यवस्था, अन्य आधारभूत संरचना- संसाधन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.
करीब 12 करोड़ की आबादी वाले राज्य के लिए प्रति एक लाख आबादी पर 170 पुलिस कर्मी के मानक की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने स्तर पर की थी. इस मानक पूरा करने के लिए बिहार पुलिस में दो लाख चार हजार पुलिसकर्मी की अभी जरूरत महसूस की जा रही है. मौजूदा समय में बिहार में पुलिसकर्मियों की संख्या 1 लाख 8 हज़ार है. ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार द्वारा तय मानक को पूरा करने के लिए बहाली प्रक्रिया पर जोड़ दी जाएगी.
भविष्य में पुलिस बलों की संख्या में वृद्धि होने पर उनके आवासन के लिए भवन, भवनों के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता तथा पूर्व से पुलिस विभाग के पास उपलब्ध भू-सम्पदा के संरक्षण को लेकर सुझाव दिये गये. महिला कर्मियों की सुविधा के लिए शौचालयों की स्थिति बेहतर बनाने पर जोर दिया गया.एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने जिले में एसपी को भू-संपदा कोषांग गठन करने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय का आधुनिकीकरण प्रभाग इसकी नियमित निगरानी करेगा. पिछले 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से 10 हजार 459 पुलिसकर्मियों को नियुक्त पत्र देने के साथ ही अपने संबोधन के दौरान पुलिस में आने वाले दिनों में करीब एक लाख पदों पर बहाली किये जाने का ऐलान कर दिया था.