लोगों ने युवक को पीटा, थूक चटवाया, गुप्तांग में एसिड डाला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बढ़ते अपराध की वजह से लोगों का भरोसा पुलिस से ख़त्म होता जा रहा है.लोग अब खुद कानून को हाथ में लेने लगे हैं.बेगूसराय में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, यहाँ भीड़ का जो क्रूर चेहरा देखने को मिला है, वह  रोंगटे खड़े करने वाली है. साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की लोगों ने लात, घुसे,थप्पड़, चप्पल और ईंट से भी पिटाई की. घंटों चली इस पिटाई के बाद भी जब लोगों का जी नहीं भरा तो लोगो ने उसे नंगा कर उसके गुप्तांग में एसिड डालने का भी प्रयास किया. युवक रहम की भीख मांगता रहा, रोता रहा, दर्द से कराहता रहा, पर किसी को भी उस पर रहम नहीं आया.

आरोपी युवक ने 2 दिन के अंदर साइकिल खोज कर लाने का आश्वासन दिया तो भीड़ ने उसे सरेआम थूक चटवा कर छोड़ा. घटना नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला की है. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला के रहने वाले अभिषेक कुमार के रूप में की गई है.खबर के अनुसार  मोहल्ले के ही एक व्यक्ति की साइकिल चोरी हो गई. इल्जाम अभिषेक कुमार पर लगाकर लोगों ने उसे धर दबोचा और उसकी  से पिटाई की. युवक ने बताया कि साइकिल  चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई की. युवक ने बताया कि उसने साइकिल की चोरी नहीं की है, लेकिन पिटाई के डर से उसने चोरी की बात को स्वीकार की है.

युवक रोता रहा कल्पता रहा, पर किसी को उस पर रहम नहीं आई,उल्टे लोग उसके गुप्तांग मे एसिड डालने को उतारू थे. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बेगूसराय मे लोगों के बीच कानून का भय समाप्त हो चुका है और लोग फैसला ऑन द स्पॉट की घटना को जहां-तहां अंजाम देते हुए देखे जा रहे हैं. हालांकि मामला सामने आने के बाद भी पुलिस अभी उक्त मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

Share This Article