सिटी पोस्ट लाइव : ऑनलाइन मार्केटिंग और लाटरी के चक्कर में फंसकर लोग छले जा रहे हैं.गोपालगंज से एक छात्रा से 3 लाख से ज्यादा की रकम ठग ली है. खबर के अनुसार छात्रा साक्षी कुमारी ने महज 510 रुपए की शूट ऑनलाइन खरीदी तो उसे मोबाइल पर मैसेज आया और अगले दिन ही साइबर अपराधियों ने लक्की ड्रॉ में फर्स्ट प्राइज; यानी 12 लाख 60 हजार रुपए कैश या टाटा सफारी कार जीतने की सूचना दी. कॉल करनेवाले साइबर अपराधियों ने खुद को मीशो एप कंपनी का अधिकारी बताया. कंपनी का आइकार्ड और आधार कार्ड भी भेजा.
साइबर अपराधियों का अगले दिन छात्रा के पास कॉल आया और लक्की ड्रॉ में मिले इनाम को पाने के लिए फॉर्म चार्ज, जीएसटी, इनकम टैक्स, सिक्यूरिटी चार्ज, टीडीएस के चार्ज को जोड़कर 3 लाख रुपए अकाउंट में मंगा लिए. पैसा ट्रांसफर करने के बाद साइबर अपराधियों का कॉल आना बंद हो गया और मोबाइल नंबर भी बंद हो गया. 3 लाख रुपए गंवाने के बाद छात्रा को भी अहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हो गयी.छात्रा ने इसके बाद पूरे मामले में नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि अधिकतर शिक्षित लोग ईनाम पाने की लालच में फंसकर साइबर अपराधियों के शिकार बन रहे हैं. ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर सेल की मदद से अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई चल रही है.
गौरतलब है कि बिहार में रोज सैकड़ों लोग ऑनलाइन शोपिंग और लाटरी के ईनाम के चक्कर में आकर ठगे जा रहे हैं.साक्षी की तरह भोले-भाले कई लोग ईनाम पाने की लालच में साइबर अपराधियों के ठगी के शिकार बन रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन खरीदारी करने के दौरान छोटी से छोटी चूक की कीमत लाखों में चुकानी पड़ रही है.