सिटी पोस्ट लाईव :व्हाट्सएप ने लांच किया नया प्राइवेसी पालिसी में अपडेट, मिलेगी यह सुविधा. व्हाट्सएप भारत में अपनी पेमेंट सर्विस का परीक्षण कर रही है. व्हाट्सएप अपनी पेमेंट सर्विस को पूरी तरह से लॉन्च करने से पहले पेमेंट इंटरऑपरेबिलिटी फीचर्स के लिए अपने टर्म्स ऑफ सर्विसेस और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट कर रही है. आपको बता दें कि- “भारत में लगभग 10 लाख लोग व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस का परीक्षण कर रहे हैं, जो कि कंपनी का सबसे बड़ा बेस है. फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप के दुनियाभर में 1.5 अरब यूजर्स हैं.”
व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम अपने पेमेंट फीचर ऑपरेट्स को संचालित करने संबंधी जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने के लिए व्हाट्सएप पेमेंट टर्म्स ऑफ सर्विसेस और प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट करेंगे. इसमें पेमेंट इंटरऑपरेबिलिटी फीचर भी दिखाई देगा, जिसे हमनें बीटा टेस्टिंग में शुरुआत से ही जोड़ा है. ख़बरों के मुताबिक़ व्हाट्सएप को एनपीसीआई से युनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के जरिये फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन सुविधा के लिए बैंकों के साथ समझौता करने की अनुमति मिल गई है. आपको बता दें कि व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस लॉन्च करने की अभी आधिकारिक तारीख तय नहीं हुई है लेकिन इस टर्म्स और पॉलिसी अपडेट के साथ ही हम फाइनल लॉन्च के एक कदम और नजदीक पहुंच गए हैं.