गुजरात में BJP और हिमाचल में कांग्रेस की जोरदार वापसी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :गुजरात में 27 साल तक राज करने के वावजूद बीजेपी की लोकप्रियता कायम है.बीजेपी ने 150 से ज्यादा सीटें जीतकर ये साबित कर दिया है कि PM मोदी के गुजरात में बीजेपी को हराना आसान काम नहीं है.आम आदमी पार्टी को आंशिक सफलता मिली है वहीँ कांग्रेस का सफाया हो गया है.भूपेन्द्र पटेल अब दुबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी सम्भालने जा रहे हैं.जनता को धन्यवाद देने के लिए खुद PM मोदी शपथ समारोह में शामिल होगें.

हिमांचल में कांग्रेस पार्टी की भी जोरदार वापसी हुई है.बहुमत के लिए 36 सीटों की जरुरत थी लेकिन कांग्रेस को 39 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं.वैसे भी हिमाचल के राजनीति में किसी भी दल की दुबारा सरकार पिछले 27 सालों  में नहीं बनी है.हिमाचल की जनता हर चुनाव में सरकार बदल देती है.इसबार बीजेपी ने इस परम्परा को तोड़ देने का दावा किया था लेकिन वहां की जनता ने अपनी परंपरा को बनाए रखा,

बीजेपी भी ज्यादा कमजोर नहीं है, उसके अगले चुनाव में सत्ता में वापसी की संभावना बनी हुई है.बीजेपी को 26 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.जाहिर है जनता ने एक मजबूत सरकार के साथ साथ एक मजबूत विपक्ष का मैंडेट दिया है.कांग्रेस पार्टी को बहुमत तो मिल गया है लेकिन वह 5 साल सरकार चला पायेगी, ऐसा नहीं लगता.अभी से कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को टूटने से बचाने में जुट गई है.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को रायपुर ले जाने की तैयारी कर रही है.जाहिर उसे डर है कि उसके विधायक टूट सकते हैं.

Share This Article