सिटी पोस्ट लाइव :फर्जीवाड़ा मामले में फरार चल रहे निलंबित IPS व गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार अभीतक पुलिस के हाथ नहीं आये हैं.अब स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कारवाई शुरू कर दी है. बुधवार की सुबह इनके तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू हो गई है. आदित्य कुमार के खिलाफ SVU ने 1 करोड़ 37 लाख 18 हजार 114 रुपए का आय अधिक संपत्ति के मामले में FIR दर्ज किया है. SVU की तरफ से दावा किया गया है कि बिहार पुलिस की नौकरी करते हुए IPS आदित्य कुमार ने अवैध तरीके से रुपयों की कमाई की है.
आदित्य कुमार पटना में दानापुर के शगुना मोड़ के पास स्थित वसिकुंज कॉम्प्लेक्स फ्लैट फ्लैट नंबर-505B, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना के तहत वसुंधरा इलाके के सेक्टर-6 में स्थित जनहितकारी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-294 और मेरठ सुभाष नगर के गली नंबर-8 में स्थित हाउस नंबर 626 के पैतृक घर पर तलाशी जारी है. जब पटना के फ्लैट पर SVU की टीम पहुंची तो गेट लॉक मिला. IPS आदित्य कुमार डेढ़ महीने से भी अधिक वक्त से फरार हैं. इनके ऊपर गया में SSP रहते वक्त शराब माफियाओं के मदद करने के आरोप में फतेहपुर थाना में FIR दर्ज हुई थी.
आरोप है कि केस को खत्म कराने के के लिए उन्होंने पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल के नाम पर अपने दोस्त अभिषेक अग्रवाल से DGP संजीव कुमार सिंघल पर दबाव बनवाकर गया के फतेहपुर थाना में दर्ज शराब कांड को ही खत्म करा लिया. जब ये चौंकाने वाला मामला सामने आया तो 15 अक्टूबर को आर्थिक अपराध इकाई ने आदित्य कुमार और अभिषेक अग्रवाल समेत अन्य पर फर्जीवाड़ा का FIR दर्ज किया था. उसी दिन इस बात की जानकारी होते ही आदित्य कुमार मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गए.
आर्थिक अपराध इकाई के कहने पर मेरठ की पुलिस ने भी आदित्य कुमार को गिरफ्तार करने के लिए एक SIT का भी गठन कर दिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए पटना के सिविल कोर्ट में आदित्य कुमार ने एंटी सिपेट्री बेल पिटीशन फ़ाइल किया था, जिसे तीन सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया था.