मोकामा चुनाव में बीजेपी ने झोंक दी है पूरी ताकत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की दो विधान सभा सीटों गोपालगंज और मोकामा के लिए उप चुनाव हो रहा है.मुकेश सहनी महागठबंधन का साथ दे रहे हैं तो वहीं चिराग पासवान बीजेपी के साथ हैं.3 नवंबर को वोटिंग होनी है . दोनों जगह बीजेपी और महागठबंधन में सीधा मुकाबला है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में होनेवाले इस उप चुनाव में दोनों तरफ से ऐसी तैयारी चल रही है मानों यह सेमीफाइनल है.

बीजेपी ने गोपालगंज की सिटिंग सीट को नजरअंदाज कर अपनी पूरी ताकत मोकामा में झोंक दी है. पार्टी के लगभग 40 से ज्यादा विधायक और सैकड़ों नेता मोकामा में कैंप कर रहे हैं.जिस ईलाके में जिस जाती के वोटर ज्यादा हैं, वहां उसी जाती के नेताओं को प्रचार के काम में लगाया गया है. ये नेता यहां जाति के हिसाब से अलग-अलग टोलों और मोहल्लों में पहुंच रहे हैं.जातीय गोलबंदी की कोशिश कर रहे हैं.हमेशा से यहाँ से जीतनेवाले अनंत सिंह की पत्नी नीलम देबी चुनाव मैदान में है.उनका मुकाबला ललन सिंह की पत्नी से है.

महागठबंधन की तरफ से डिप्टी सीएम तेजस्वी अकेले मोर्चा संभाल लिया है. उनका साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दे रहे हैं. ललन सिंह मोकामा और गोपालगंज दोनों जगह महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए कैंप कर चुके हैं. तेजस्वी यादव गोपालगंज में एक बड़ जन रैली के साथ रोड शो कर बीजेपी की गढ़ में सेंधमारी करने की कोशिश की है.बीजेपी के प्रचार रणनीति में हर जाति के हर वोटर तक पहुंचने की है. इसलिए बड़ी-बड़ी सभाओं की जगह वह हर वर्ग और जाति के मतदाताओं को साधने के लिए अलग- अलग नेताओं को उनके जातीय प्रभाव वाले इलाकों में भेजा जा रहा है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की अगुआई में पार्टी के कई दिग्गज नेता इसमें नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी पिछले एक सप्ताह से मोकामा में डेरा डाले हुए हैं.राजपूत वोट को लुभाने के लिए नीरज बबलू, राजेंद्र सिंह खुद मोकामा में कैंप किए हुए हैं. इसके अलावा जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह राजपूत बाहुल इलाकों में कैंप कर चुकी हैं. मोकामा में भूमिहार समाज के बड़े नेता माने जाने वाले सूरजभान सिंह खुद बीजेपी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

भाजपा यहां से जितने के लिए ऐड़ी छोटी का जोर लगा चुकी है.यही कारण है कि अभी भीतरखाने से भाजपा को सपोर्ट कर रहे चिराग पासवान इस उपचुनाव में पहली बार खुलकर भाजपा के लिए प्रचार अभियान चलाएंगे. चिराग पासवान को महादलित वर्ग के वोटों को साधने की जिम्मेदारी दी गई है. चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी दिन चिराग मोकामा और गोपालगंज दोनों जगह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में अभियान चलाएंगे.

बीजेपी की तरफ से मोकामा में अपने विधायकों को विशेष टास्क दिया गया है. यहां पार्टी के विधायक दो तरह से कैंपेन कर रहे हैं. 15-20 विधायक ऐसे हैं जो विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में कैंप कर रहे हैं. कुछ विधायक ऐसे हैं जो एक दिन में जनसंपर्क कर निकल जा रहे हैं. कैंप करने वाले सभी विधायकों को अपने-अपने इलाके में 1000-1000 वोट पार्टी के पक्ष में दिलवाने की जिम्मेदारी दी गई है.

Share This Article