मोकामा उपचुनाव को लेकर व्यापक सुरक्षा प्रबंध.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा की दो सीटों के लिए उप-चुनाव हो रहा है.मोकामा विधान सभा क्षेत्र से दो बाहुबलियों की पत्नियाँ आमने सामने हैं.एहतियात के तौर पर पुलिस ने विशेष तैयारी की है.एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के अनुसार चुनाव के लिए 289 बूथ और 175 भवन बनाए गए हैं. इन भवनों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की 14 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. 8 कंपनियों को उतार दिया गया है. आठ कम्पनियाँ पेट्रोलिंग, छापेमारी और फ्लैग मार्च कर रही हैं.प्रत्येक दो भवनों पर एक पेट्रोलिंग पार्टी रहेगी.

प्रत्येक 5 भवनों पर एक सेक्टर बनाया गया है. हरेक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट और गश्ती दल की टीम रहेगी. प्रत्येक पांच सेक्टर पर जोन बनाया गया है. 9 थानों की पुलिस को लगाया गया है. चुनाव से पहले हुई कार्रवाई में कार्रवाई में अबतक 32 को तड़ीपार किया गया है.मोकामा चुनाव को लेकर अबतक आठ लाइसेंसी हथियार को जमा किया गया है. जिन लोगों ने अबतक हथियार नहीं जमा करवाया है और नोटिस भेजने के बाद भी हथियार लेकर नहीं आए उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. हथियार जमा नहीं करने वाले लोगों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. 2289 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.

पटना पुलिस के मुखिया के अनुसार एक लाख 20 हजार रुपए जब्त किए गए हैं. चुनाव प्रचार-प्रसार तेज होने के साथ इस तरह की और कार्रवाई होती रहेगी. टाल क्षेत्रों के लिए चार यूनिट अश्वरोही दल तैनात किये गए हैं. जिन इलाकों में पानी भरा है, उन इलाकों में पुलिस नाव से गश्ती करेगी. इसके लिए सरकारी नाव और एक्साइज के नाव की मांग की गई है. दलदल वाले ईलाकों में ट्रैक्टर से गश्ती कराई जा रही है.

Share This Article