सिटी पोस्ट लाइव :छठ पूजा के दौरान अगर सावधानी नहीं बरती तो फिर से कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. पटना में छह कोरोना रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 59 घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं.पटना में डेंगू के कहर के बीच कोरोना वायरस ओमिक्रान के नए वैरियंट का खतरा मंडराने लगा है. छठ पर अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग बाहर से घर आ रहे हैं. उनके साथ कहीं कोरोना का नया वैरियंट नहीं आ जाए, इसके लिए एयरपोर्ट के बाद अब पटना जंक्शन पर भी यात्रियों की कोरोना जांच की जाएगी. इसके लिए तीन शिफ्ट में 24 घंटे टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं.
सभी अस्पतालों में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि अन्य राज्यों से लौटने वालों को बुखार, सर्दी-जुकाम या गले में खराश हो तो उनकी आवश्यक रूप से कोरोना जांच कराई जाए. आशा कार्यकर्ताओं से बाहर से आने वालों के स्वास्थ्य की निगरानी कराई जायेगी. बुधवार को 1,321 एंटीजन रैपिड किट, 1,178 आरटीपीसीआर और तीन लोगों की ट्रूनैट विधि से कुल 2,502 लोगों की जांच की गई. इनमें से छह की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.
राजधानी में दिवाली के बाद से डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से घटी है.बुधवार को 160 नए मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन के अनुसार मंगलवार को लिए नमूनों में से 73 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.जिले में डेंगू रोगियों की संख्या 4,922 हो गई है. इनमें से अजीमाबाद अंचल में 40, कंकड़बाग में आठ, पटनासिटी में 14, बांकीपुर में चार और नूतन राजधानी अंचल में एक मरीज मिला है. प्रखंडों में छह मरीज मिले हैं. एनएमसीएच में 42 डेंगू मरीज मिले हैं और 39 भर्ती हैं. पीएमसीएच में 73 मरीज जांच कराने पहुंचे और 45 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.