सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा के लिए दो सीटों पर हो रहे उप-चुनाव को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है.बुधवार को बीजेपी ने RJD के दोनों प्रत्याशियों के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है.पार्टी ने गोपालगंज से चुनाव लड़ रहे RJD प्रत्याशी मोहन गुप्ता पर तथ्यों को छिपाकर चुनाव लड़ने के मामले में जांच कराने और नामांकन रद करने की मांग की है. बीजेपी ने शिकायत में कहा है कि मोहन गुप्ता के खिलाफ शराब कंपनी से जुड़े मामले में झारखंड के गिरिडीह में एक एफआइआर दर्ज है, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी अपने नामांकन के शपथ पत्र में नहीं दी है. चुनाव के नियमों के मुताबिक यह मतदाताओं से तथ्य को छुपाने की श्रेणी में आता है. आयोग से की गई शिकायत के मुताबिक मोहन प्रसाद गुप्ता सिल्वर हेरिटेज स्प्रिट (LLP) कंपनी (शराब बनाने वाली व वितरक) में निदेशक हैं। इस कंपनी पर पहले भी मामला दर्ज है.
इसके साथ ही BJP ने बाहुबली और पूर्व RJD विधायक को पटना के बेउर जेल से अन्य जेल में शिफ्ट करने की मांग की है.BJP ने चुनाव आयोग से अनंत सिंह को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि RJD प्रत्याशी के पक्ष में अनंत सिंह की तरफ से बेउर जेल से ही मतदाताओं से फोन के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है. अनंत अपने प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव डाल रहे है. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कोर्ट परिसर की तस्वीर ट्वीट कर यह आरोप लगाया था कि अनंत सिंह मोकामा के लोगों से मिल रहे हैं और चुनाव के लिए दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. इसका साथ ही संजय जायसवाल ने कहा था कि जेल से ही अनंत सिंह फोन के जरिए चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.बीजेपी ने इस मामले की जांच की मांग चुनाव आयोग से की है.