उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी के लिए ललन सिंह ने मांगे वोट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा विधानसभा उपचुनाव पर सबकी नजरें टिकी हैं. एनडीए और महागठबंधन दोनों की तरफ से जीत के दावे किये जा रहे हैं. चुनाव मैदान में दो बाहुबलियों की पत्नी आमने सामने हैं. यहाँ का चुनाव परिणाम आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले कई रणनीतियां दोनों गठबंधन को बनाने और बदलने पर मजबूर कर सकता है. यही वजह है कि दोनों सीट को अपने पाले में करने के लिए दोनों तरफ से तमाम दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं और अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है.

आखिरकार ललन सिंह भी मोकामा में महागठबंधन उम्मीदवार नीलम देवी के समर्थन में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. ललन सिंह ने नीलम देवी के लिए मोकामा में रोड शो किया. प्रचार के दौरान ललन सिंह ने दावा किया कि मोकामा में कोई लड़ाई नहीं है.उन्होंने कहा कि ये चुनाव इस बात को लेकर हो रही है कि पिछले बार से जीत के लिए वोटों की मार्जिन कितनी ज़्यादा बढ़ने वाली है. ललन सिंह कहते हैं कि मोकामा में बीजेपी के लोगों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. केन्द्रीय मंत्री से लेकर नेताओं की फौज उतार दी गई है, यहां तक की जय श्री राम के नाम का सहारा भी बीजेपी ले रही है.

ललन सिंह ने कहा कि जब लोगों का साथ नहीं मिला तो जय श्री राम का सहारा लेना पड़ गया है, लेकिन जनता सब देख रही है. वहीं ललन सिंह ने इस बात से इंकार किया कि मोकामा में बाहुबलियों की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि नीलम देवी क्या बाहुबली हैं, वो आम महिला हैं जो जनता का आशीर्वाद लेने आई हैं. बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी के समर्थन में बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ-साथ केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेता मैदान में हैं. पूर्व सांसद सूरजभान सिंह भी सोनम देवी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. नित्यानंद राय कहते कहते हैं कि हमारे विरोधी कोई भी आरोप लगा लें लेकिन जीत बीजेपी उम्मीदवार की ही.

बीजेपी के नेता ये दावा कर रहे हैं कि मोकामा में जो विकास आज तक नहीं हुआ है वो बीजेपी उम्मीदवार जीतने के बाद करेंगी. संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि आज जो लोग महागठबंधन उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं, वही 2019 में उनके खिलाफ जहर उगल रहे थे. जनता सब देख रही है और उन्होंने फैसला भी कर लिया है.

Share This Article