‘ना छेड़ा ना पिया’ गाना सोशल मीडिया में वायरल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस काजल राघवानी का गाना ‘ना छेड़ा ना पिया’ जिसमें खेसारी लाल यादव हैं, सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी खेसारी लाल यादव आए दिन अपने गानों और वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. उनका म्यूजिक वीडियो एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस सांग में काजल ने अपने डीप क्लीवेज़ शो ऑफ करके दर्शकों को रोमांचित कर दिया है.खेसारी के पुराने और नए गाने ऑनलाइन काफी पॉप्युलर हैं. सोशल मीडिया, भोजपुरी गाने “ना छेड़ा ना पिया” की चर्चा से गुलजार है, जिसमें खेसारी लाल और काजल राघवानी हैं.

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के लिए एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. गाने, म्यूजिक वीडियो हो या फिल्म, यदि दोनों साथ होते हैं तो सफलता की गारंटी मानी जाती है. यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव और काजल ट्रेंड कर रहे हैं. इस गाने को अब तक 8.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. और दर्शक इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं, यहां तक ​​कि खेसारी लाल यादव और काजल को टॉप कपल के रूप में नॉमिनेट कर रहे हैं.खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के फैंस दोनों को साथ देखना पसंद करते हैं. वे भोजपुरी कलाकारों के बीच सबसे अधिक पॉप्युलर होने के साथ करीबी दोस्त भी रह चुके हैं. काजल- काजल सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भोजपुरी एक्टर हैं। दोनों के बीच गजब की केमिस्ट्री है, जो वीडियो को देखने लायक बनाती है.

सुपरहिट फिल्म मैं सेहरा बांध के आउंगा के इस गाने का है. गाने का म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है और लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे हैं. फिल्म में हैं खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, प्रियंका अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, आनंद मोहन, गोपाल राय, किरण यादव ने भूमिकाएं निभाई हैं.ना छेड़ा ना पिया गाने में रजनीश मिश्रा और पामेला जैन ने अपनी आवाजें दी हैं.

Share This Article