सिटी पोस्ट लाइव : अपराधियों को सजा के तौर पर समाज से दूर जेल में रखा जाता है.लेकिन बिहार में तो जेल सजा कम ऐय्याशी का अड्डा बनते जा रहे हैं.बिहार की सबसे वीआइपी जेल बेउर में बंद अपराधियों को नशे का सामान, मोबाइल सहित वैसी चीज मिल रही है. अपराधी जेल में खूब नशे का सेवन कर रहे हैं.मोबाइल फ़ोन के जरिये जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं. अपराधियों को जेल में मोबाइल फोन और नशे का सामान उपलब्ध कराने में पुलिस की अहम भूमिका है. यह बात सामने आने पर पटना में एक पुलिस अधिकारी और चार सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बेउर जेल के बंदियों के झोला से मादक पदार्थ, मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था. इस मामले में ही एक पुलिस पदाधिकारी और चार सिपाही गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों पर इन कैदियों को पेशी के लिए कोर्ट में ले जाने और फिर वापस जेल में लाकर छोड़ने की जवाबदेही थी.मिली जानकारी के अनुसार, नवीन पुलिस केन्द्र के सहायक अवर निरीक्षक राम किशोर, डीपीसी हंसराज तिवारी, सिपाही राजीव कुमार, हवलदार छविनाथ सिंह और सिपाही विकाश कुमार भारती को गिरफ्तार किया गया है.
बेउर जेल का यह कोई पहला मामला नहीं है. यहां पहले भी अक्सर मोबाइल और नशे का सामान कैदी वार्ड तक मिलता रहा है. शुक्रवार को पटना सिटी से कुछ बंदी न्यायालय में उपस्थापन के बाद बेऊर जेल पहुंचे थे. इस दौरान बंदियों के पास एक थैले में भारी मात्रा में मोबाइल छुपाकर जेल के अंदर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने जेल गेट पर ही वाहन चेकिंग के दौरान मोबाइल जब्त कर लिया था.