City Post Live
NEWS 24x7

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 2019 के दूसरी छमाही में हो : सीओएआई

स्पेक्ट्रम के लिए प्राइस का सुझाव देने में मुश्किल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 2019 दूसरी छमाही में हो : सीओएआई

सिटी पोस्ट लाइव : दूरसंचार उद्योग के संगठन सीओएआई का कहना है कि 5 जी दूरसंचार सेवा के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी 2019 की दूसरी छमाही में ही होनी चाहिए. संगठन का कहना है कि तब तक दूरसंचार कंपनियों को अगली पीढ़ी की इस मोबाइल सेवा से संभावित आय व बाजार हालात की और बेहतर समझ होगी. सेल्यूलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने पीटीआई भाषा से कहा कि प्रस्तावित नीलामी 2019 के उत्तरार्ध में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस नीलामी की सफलता के लिहाहज से 5 जी स्पेक्ट्रम की कीमत भी एक महत्वपूर्ण कारक होगी. इसके साथ ही उन्होंने उद्योग की मौजूदा दिक्कतों को दूर करने पर जोर दिया ताकि कंपनियां 5 जी नीलामी में निवेश कर सकें.

बात दें DoT ने नई टेलिकॉम पॉलिसी में 5G को लागू करना शामिल किया है. इस पॉलिसी को जुलाई के अंत तक अंतिम रूप दिया जाना है. सरकार ने 5G टेक्नॉलजी के साथ ही इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए एक पैनल बनाया है. पैनल ने 11 बैंड में लगभग 6,000 MHz स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराने का सुझाव दिया है. इसमें से चार बैंड- प्रीमियम 700 MHz, 3.5 गीगाहर्ट्ज (GHz), 24 GHz और 28 GHz नेक्स्ट जेनरेशन मोबाइल सर्विस के लिए होंगे. इससे स्पीड 50 पर्सेंट तक बढ़ सकती है. DoT ने टेलिकॉम रेगुलेटर से 5G स्पेक्ट्रम सहित सभी बैंड में स्पेक्ट्रम का बेस प्राइस तय करने के लिए कहा है. हालांकि, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Trai) को 5G स्पेक्ट्रम के लिए प्राइस का सुझाव देने में मुश्किल हो रही है क्योंकि इसके लिए अभी तक ग्लोबल प्राइस उपलब्ध नहीं है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.