पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा आज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव 19 या 26 नवंबर को हो सकता है .पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी आज प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर चुनाव तिथि की घोषणा करेंगे. विश्वविद्यालय के अधिकारियों की माने तो छात्र संघ का चुनाव 19 नवंबर या फिर 26 नवंबर को कराया जा सकता है. विश्वविद्यालय की ओर से हमेशा चुनाव शनिवार के दिन ही होता है. ऐसी स्थिति में उम्मीद है कि इस बार इन्हीं तिथि में चुनाव हो सकते हैं.

विश्वविद्यालय की ओर से चुनाव के लिए अधिकारी प्रोफेसर खगेंद्र कुमार को बनाया गया है. कॉलेज और विभागों से 90% वोटर लिस्ट विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुकी है.पीजी वोकेशनल के छात्र इस साल चुनाव इसलिए नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, क्योंकि अब तक पीजी वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. इसके साथ ही इन छात्रों को वोटिंग का मौका भी नहीं मिलेगा. उन सभी को अगले साल चुनाव लड़ने और वोटिंग करने के लिए इंतजार करना होगा.

Share This Article