सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव में शॉट सर्किट से घर में आग लग गया. घर में रखे बाइक का टंकी ब्लास्ट कर गया, जिसमें आग बुझा रहे लगभग 15 लोग झुलस गए . सभी घायलों को अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो की स्थिति नाजुक है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पाया गया हैं.
खबर के अनुसार आग पकड़ी दीक्षित गांव के जय नंदन ठाकुर में घर में सोमवार की शॉट सर्किट से घर में आग लग गई. आग को बुझाने के लिए आसपास के लोग जमा हुए. इसी बीच घर में लगे बाइक में भी आग पकड़ लिया, जिसे बुझने के लिए अभी बाइक पर पानी डालने लगे. तभी बाइक का टंकी में ब्लास्ट हो गया. वहां मौजूद लगभग 15 लोग चपेट में आ गए. आगजनी के वक्त घर में पांच लोग मौजूद थे. आग लगने के बाद सभी ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौजूद होकर आग बुझने में जुट गये.इसी बीच बाइक का टंकी ब्लास्ट कर गया और सभी झुलस गए.
प्रकाश कुमार 10 वर्ष, धीरज कुमार 19 वर्ष, चांदनी कुमारी 8 वर्ष, इरसाद आलम 28, तैयब अली 50, महमद अली 48, समसा खातून 45 और मीरा देवी 40 वर्ष, सीमा कुमार 25 वर्ष, रीमा कुमारी 22 ज्यादा घायल, पिंकी देवी 35, चन्देशर साह 45 वर्ष, भगवान साह 45 वर्ष, प्रदीप कुमार 15 वर्ष घायल हैं.सभी घायलों का इलाज चल रहा है. किसी की मौत नहीं हुई हैं. दो की स्थिति नाजुक है जिन्हे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया हैं.बाकि सभी लोग खतरे से बाहर हैं.