सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा की दो सीटों गोपालगंज और मोकामा की सीटों पर हो रहे उप चुनाव की तैयारी के बीच बीजेपी ने जेडीयू को तगड़ा झटका दे दिया है.हायाघाट से जदयू के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी भाजपा में शामिल हो गए हैं. समता पार्टी के काल से नीतीश कुमार के साथ जुड़े रहे जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष सदानंद सिंह ने विधानसभा के उपचुनाव के पूर्व जदयू को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा को उम्मीद है कि इससे गोपालगंज में उनके प्रत्याशी की राह आसान होगी.
सदर प्रखंड के भीतभेरवा गांव निवासी सदानंद सिंह बिहार में समता पार्टी के स्थापना के समय से नीतीश कुमार के साथ जुड़े रहे. जिले में समता पार्टी की नीव रखने वाले शहर के हजियापुर वार्ड 27 निवासी भोला प्रसाद पटेल उर्फ भोला मास्टर के साथ मिलकर सदानंद सिंह जनता पार्टी को जिले में मजबूत बनाने का कार्य किया. बाद में समता पार्टी के बाद नीतीश कुमार की पार्टी की पहचान जदयू के रूप में होने लगी.
सदानंद सिंह ने जदयू के जिला अध्यक्ष से लेकर कई पद पर कार्य किया. पार्टी को जिले में मजबूत बनाने का भी कार्य किया. लेकिन जदयू में आपसी कलह को लेकर उन्होंने विधानसभा के उप चुनाव के पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. राजनीतिक विशेषज्ञ की मानें तो पूर्व जिलाध्यक्ष के जदयू छोड़ देने से महागठबंधन को नुकसान होगा.