दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक की नोक पर लूट, दहशत में रेल यात्री.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :अब अपराधियों ने ट्रेन को भी बिहार में निशाना बनाना शुरू कर दिया है.अपराधियों ने पटना के पास एक बड़ी ट्रेन लूट की घटना को डेढ़ दर्जन अंजाम दिया है. दिल्ली-कोलकाता दुरंतो एक्सप्रेस में हुई इस लूट की वारदात ने रेल यात्रियों को हिलाकर रख दिया है.पटना से खुली ट्रेन में पहले से बैठे एक अपराधी ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन रुकते ही दर्जनों हथियारबंद अपराधी ट्रेन में चढ़ गए और पटना के बाहरी इलाके में लुटेरों द्वारा बंदूक की नोक पर कथित रूप से ट्रेन के 7 बोगियों में लूट पाट की घटना को अंजाम दे दिया.

लुटेरों ने बंदूक की नोक पर ट्रेन के 7 बोगियों में जम कर लूट पाट की. ट्रेन में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन के पटना से थोड़े ही दूर पर रुकने के बाद 18 से 20 की संख्या में हथियारबंद लुटेरे सात बोगियों में चढ़ गए और लूटपाट शुरू कर दी.जब यात्रियों ने ट्रेन के चालक से पूछा तो चालक ने कहा कि लगभग दो दर्जन लुटेरों के बोगियों में चढ़ने से पहले किसी ने ट्रेन को रोकने के लिए आपातकालीन चेन खींची थी.हंगामा कर रहे यात्रियों ने दावा किया है कि ट्रेनों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान पटना में उतरे थे, उनके उतरते ही बदमाशों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्घटना को अंजाम दिया.

ट्रेन के हावड़ा पहुंचने के बाद कई यात्रियों ने इसकी शिकायतें दर्ज कराई हैं. कई यात्रियों ने हावड़ा में जीआरपी से इसकी शिकायत की है. हावड़ा जीआरपी के अनुसार घटना का क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं था इसलिए उन्होंने उन शिकायतों को दानापुर जीआरपी को भेज दिया है.यात्रियों के अनुसार पटना तक ट्रेन में जीआरपी के जवान थे. पटना में जीआरपी के जवान यात्रियों को अपने मोबाइल फोन और चार्जर छिपाने की चेतावनी देने के बाद ट्रेन से उतर गए. ट्रेन के पटना से निकलने के लगभग 10 किलोमीटर बाद ही ट्रेन में अचानक हंगामा हुआ.

Share This Article