बिहार में खुशगवार हुआ मौसम, पटना में खिलेगी धूप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना समेत बिहार में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बिहार, झारखंड और यूपी में मानसून के मध्य काल में वर्षा कम हुई जबकि देश के शेष हिस्सों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई. पोस्ट मानसून के दौरान प्रदेश में अच्छी वर्षा हुई.एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य प्रदेश में सामान्य से 80 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई. इस अवधि में 44.4 मिमी वर्षा होनी थी वहीं इस दौरान 80 मिमी वर्षा दर्ज की गई. वर्ष 2020 में प्रदेश में सामन्य से 25 प्रतिशत, 2021 में सामान्य से तीन प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई. 2022 में सामान्य से 31 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई. मानसून सीजन के जुलाई, अगस्त और सितंबर में वर्षा की काफी कमी रही.

बिहार में मौसम अच्छा हो गया है. ग्रामीण इलाकों में सुबह-शाम हल्‍की ठंड का अहसास होने लगा है. शहरों में भी अब उमस और गर्मी का ज्यादा अहसास नहीं हो रहा है.सुबह में गुलाबी ठण्ड महसुश हो रही है.मौसम विभाग के अनुसार इसबार छठ पूजा तक ठीकठाक सर्दी पड़ने लगेगी.लेकिन ग्लोबल वार्मिंग की वजह से रात में तापमान ज्यादा रहेगा और ठण्ड की कमी रहेगी.कम्बल की जगह चादर से ही काम चल जाएगा.

Share This Article