अंचल अधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के जहानाबाद जिले में पदस्‍थापित एक अंचल अधिकारी को निगरानी ब्‍यूरो की टीम ने रिश्‍वत की रकम के साथ धर दबोचा है.उनके खिलाफ निगरानी को मिली शिकायत सत्‍यापन के दौरान सही पाई गई. इसके बाद रिश्‍वत देने का समय और स्‍थान तय किया गया. निगरानी के हाथ लगे दिनेश प्रसाद जहानाबाद जिले के काको अंचल कार्यालय के सीओ हैं. उनको एक लाख रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि सीओ दिनेश प्रसाद घोसी प्रखंड के बैना निवासी किसान राहुल कुमार से जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर घूस ले रहे थे. दिनेश कुमार काको के अलावा घोसी प्रखंड के भी प्रभारी सीओ हैं. वह छह महीना में रिटायर होने वाले हैं.उन्‍हें जहानाबाद शहर के गांधी नगर मुहल्‍ले से गिरफ्तार किया गया है. काको सीओ दिनेश प्रसाद एक बीघा जमीन का दाखिल खारिज करने के एवज में एक लाख रुपए रिश्‍वत की रकम ले रहे थे. शिकायतकर्ता ओएना गांव के राहुल कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी ब्‍यूरो से की थी.उनके अनुसार सीओ उन्‍हें कई महीनों से टाल रहे थे.

निगरानी की टीम ने राहुल से रिश्‍वत देने के लिए जगह और समय तय कर लेने को कहा. राहुल ने सीओ से बात करने के बाद निगरानी को पूरी जानकारी दे दी. सीओ को रंगे हाथ पकड़ने के लिए निगरानी की टीम गुरुवार की भोर में ही पटना से जहानाबाद पहुंच गई. निगरानी के अफसर सीओ को लेकर स्‍थानीय सर्किट हाउस में गई. सीओ से पूछताछ करने के बाद निगरानी के अफसर उन्‍हें पटना लेकर जाएंगे.

Share This Article