सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व शराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने और बेचने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.एक बार फिर पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल में शराब पार्टी करते लोग पकडे गये हैं. होटल में चल रही पार्टी के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दी. पुलिस की रेड के बाद होटल अतिथि इन में अफरा-तफरी मच गई. मौके से पुलिस ने दो गेस्ट समेत होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में तीनों शराब के नशे में धुत मिले.
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पूछताछ के बाद इस बात की जानकारी मिली कि होटल में शराब पटना के एक ठिकाने से ही मंगाई गई थी. पकड़े गए लोगों में होटल संचालक दिग्विजय कुमार और वहां ठहरे हुए विकास रंजन और आशिक यादव के नाम शामिल है. विकास रंजन मूल रूप से सासाराम का रहने वाला है जबकि आशिक यादव जहानाबाद का रहने वाला है. तीनों को जब पुलिस पकड़ कर थाने लाई और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी तो उनमें शराब पीने की पुष्टि हुई. हालांकि पुलिस की माने तो होटल में शराब बरामद नहीं किया गया है.
तीनों को पकड़े जाने के बाद इनको छुड़ाने की भी कोशिश शुरू हो गई थी. लेकिन, बात एसएसपी तक पहुंच गई और फिर छुड़ाना मुश्किल हो गया. हैरानी की बात है यह होटल जहां हैं वहां से जक्कनपुर थाना की दूरी बहुत अधिक नहीं है. इसके बावजूद शराब की पार्टी करने वाले लोगों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं दिखा.बुधवार की शाम पुलिस के हुई इस कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. हाल के दिनों में होटल के अंदर शराब पीकर हंगामा मचाने वालों पार्टी करने वालों द्वारा दूसरा मामला सामने आया है. बहरहाल, पटना पुलिस के तमाम दावों के बीच राजधानी पटना के होटलों में हो रही शराब पार्टियां कई सवाल उठाते हैं.