सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार व पार्टी के वरिष्ठ नेता मलिकार्जुन खडग़े पटना पहुंचे हैं.उन्होंने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ पार्टी का क्या तालमेल होगा, ये तय वो राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद करेंगे. मंगलवार को पटना में कांग्रेस प्रतिनिधियों से वोट की अपील करने के बाद प्रेस से खडग़े बात कर रहे थे. भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र नहीं. रातों रात जहां मुख्यमंत्री बदल दिए जाते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदल दिए जाते हैं वे कांग्रेस पर सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस ऐसी पार्टी है जहां सभी की रजामंदी से संयुक्त रूप से फैसले लिए जाते हैं. भाजपा की तरह नहीं कि डेढ़ लोग बैठे और राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया.
2024 के चुनाव के पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर खडग़े ने कहा राहुल गांधी की यह यात्रा ऐसे समय में प्रारंभ हुई है, जब कुछ ताकतें देश को तोडऩे और बांटने का काम कर रही हैं. नीतीश कुमार की विपक्षी दलों की एकता की मुहिम पर मलिकार्जुन खडग़े ने कहा वे अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने नहीं गए हैं. वे अलग-अलग राज्यों में घूमकर वोट मांग रहे हैं.जिस दिन वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे उसके बाद तय होगा कि नीतीश कुमार के साथ पार्टी का क्या और कैसा तालमेल होगा.
खडग़े ने नए अध्यक्ष के घोषणा पत्र से जुड़े सवाल पर कहा कि उदयपुर में हमारा जो राष्ट्रीय चिंतन शिविर हुआ था, उसमें लिए गए फैसले ही उनका घोषणा पत्र होंगे. उन फैसलों में पार्टी की 50 प्रतिशत सीटें युवा उम्मीदवारों को देने, किसान, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, कर्मचारियों के हितों में काम करना, पब्लिक सेक्टर को बचाने जैसे कार्य प्राथमिकता में किए जाएंगे. कांग्रेस की लचर स्थिति पर खडग़े ने कहा जिन राज्यों में संगठन के चुनाव हो रहे हैं, वहां पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा