तेजस्वी यादव के लिए मामी इंदिरा यादव बनी बड़ी चुनौती.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव का ससुराल फुलवरिया विधानसभा के सेलार कला है और मायका गोपालगंज विधानसभा के अरार मोहल्ले में है. इसके पहले 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में साधु यादव ने बसपा से चुनाव लड़ा था और भाजपा विधायक दिवंगत सुभाष सिंह को कड़ी टक्कर दी थी.
सिटी पोस्ट लाइव :पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव के गोपालगंज विधान सभा चुनाव के मैदान में उतर जाने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. इंदिरा यादव गोपालगंज के पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की पत्नी हैं. साधु यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के भाई हैं. गोपालगंज विधानसभा से इंदिरा यादव दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं हैं. इसके पहले 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं.

इसके पहले 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में साधु यादव ने बसपा से चुनाव लड़ा था और भाजपा विधायक दिवंगत सुभाष सिंह को कड़ी टक्कर दी थी. भाजपा में सुभाष सिंह को 77791 वोट मिले थे, जबकि बसपा के प्रत्याशी रहे साधु यादव को 41039 वोट मिले थे. वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बिहार के पूर्व सीएम अब्दुल गफूर के पोता आसिफ गफूर को महज 36460 वोट मिले थे. इस तरह से महागठबंधन के उम्मीदवार तीसरे नंबर के प्रत्याशी बने थे और साधु यादव दूसरे नंबर पर.

गोपालगंज में महागठबंधन ने मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है मोहन प्रसाद गुप्ता शहर के बड़े व्यापारी हैं. भाजपा से दिवंगत विधायक की पत्नी कुसुम देवी चुनाव लड़ रही हैं. इन दो प्रत्याशियों के बीच तीसरे प्रत्याशी के रूप में दमदार उम्मीदवारी के साथ इंदिरा यादव उतरीं हैं और 12 अक्टूबर को अपना नामांकन भी करेंगी.गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में अब त्रिकोणीय लड़ाई होने की संभावना जताई जा रही है. उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर तक ही नामांकन कराने के लिए प्रत्याशियों को मौका दिया है. 3 नवंबर को वोटिंग होना है और 6 नवंबर को मतगणना के बाद रिजल्ट जारी हो जाएगा.

Share This Article