सिटी पोस्ट लाईव :गोपालगंज के एसएस बालिका प्लस टू स्कूल के मूल्यांकन केंद्र से 42400 कॉपियों के गायब होने के का मामला और भी उलझता जा रहा है.इस मामले की जांच में जुटी एसआईटी की टीम ने पुलिस के अधिकारियों के साथ स्कूल परिसर को खंगाला. इस दौरान पुलिस को स्कूल कैंपस की झाड़ियों से कॉपियों का 200 खाली बैग बरामद हुआ. खाली बैग मिलने के बाद अधिकारियों ने शिक्षकों से दोबारा पूछताछ शुरू की. प्राचार्य के करीबियों से भी पूछताछ चल रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक कांग्रेस नेता समेत प्राचार्य के 11 करीबियों से पूछताछ की जा चुकी है. पूछताछ के बाद एक-एक कर उन्हें छोड़ा जा रहा है.सूत्रों के अनुसार अब इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कापियों की जांच में की गई धांधली को छिपाने के मकसद से कहीं कापियां गायब तो नहीं की गई हैं.
प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस जांच में जुटी पुलिस का दावा है कि अब खुलासे के करीब जांच टीम पहुंच चुकी है. बिहार परीक्षा समिति के अलावा इस जांच पर वरीय अधिकारियों की भी नजर है. यही कारण है कि पहले ही स्कूल कैंपस को पूरी तरह से सील कर आम लोगों के आने- जाने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. फिलहाल पुलिस के अधिकारी आन द रिकार्ड कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
गौरतलब है कि नवादा जिले की मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए एसएस बालिका प्लूस टू स्कूल कैंपस में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था. 20 अप्रैल को कॉपियों को सुरक्षित रखने के बाद बिहार परीक्षा समिति जब टॉपर छात्रों की कॉपी लेने 15 जून को कर्मी प्रदीप कुमार और सुजीत कुमार को भेजा तो कॉपियों के गायब होने का मामला सामने आया.अब सवाल ये उठता है कि कापियों के जांच में की गई धांधली को छिपाने के लिए तो गायब नहीं की गईं कापियां ? एसआईटी की टीम इस ऐंगल से भी मामले की छानबीन कर रही है.