देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश भैया जैसा हो.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद, देश का प्रधानमंत्री कैसा हो…नीतीश भैया जैसा हो’ नारे खूब लगे.ये नारे सुनकर मुख्यमंत्री का चेहरा चमक उठा. वो पहले तो मुस्कुराए उसके बाद हाथ उठाकर कहा कि….एक से एक हैं सब.गौरतलब है कि दुर्गा पूजा के कारण पिछले सप्ताह जनता दरबार नहीं लगा था. जनता दरबार के कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से काफी तादाद में फरियादी एक अणे मार्ग पहुंछे हुए थे.एक एक कर मुख्यमंत्री सबकी शिकायतों का निबटारा कर रहे थे.

आज जनता के दरबार में नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनी.सीएम नीतीश कुमार जनता दरबार में उपस्थित होकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान एक शख्स जोर से नारेबाजी करने लगा. नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने के बाद उसने कहा कि देश का प्रधानमंत्री कैसा हो….नीतीश भैया जैसा हो. जब इस शख्स की बात सुनकर नीतीश कुमार मुस्कुराने लगे.

मधेपुरा से आए एक फरियादी ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी. उसने सीएम नीतीश कुमार के सामने कहा कि वह पहले जुलाई में भी जनता दरबार आए थे. मधेपुरा मेडिकल कॉलेज को लेकर शिकायत की थी. शिकायत के बाद कुछ दिनों के लिए सुधार हुआ था, फिर सब कुछ पिछले जैसा ही चलने लगा.उसने आगे कहा कि जब आप के आदेश पर सुधार नहीं हो सका तो फिर वहां पर मेडिकल कॉलेज बनाने का क्या फायदा, ना ही डॉक्टर रहते हैं ना ही जांच होती है. वहां पर सिर्फ 2 डॉक्टर मौजूद हैं जो कि सप्ताह में 1 दिन हाजिरी बना कर चले जाते हैं. बस फिर क्या था इतना ही सुनते सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को बुलाया..

सीएम नीतीश ने कहा कि देखिए यह क्या हो रहा है, हम सभी जगह मेडिकल कॉलेज यूनिवर्सिटी बना रहे हैं लेकिन जब वहां पर चिकित्सक रहबे नहीं करेगा तो क्या होगा। इस पर प्रत्यय अमृत ने कहा कि हम जल्द ही बायोमैट्रिक सिस्टम लगा रहे हैं, अब भागने का सवाल ही नहीं है। इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि इन सब चीजों को देखिए और जल्द ही इसका निवारण करिए.सुपौल से आए एक फरियादी ने सीएम नीतीश को कहा कि हमारे गांव में एक स्कूल था जो कि नदी में विलीन हो गया. ऐसे में अब दूसरे जगह पर स्कूल बनाई जाए. इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन लगाकर कहा कि गांव का स्कूल नदी में विलीन हो गया है तो दूसरी जगह पर स्कूल का निर्माण होना चाहिए.

Share This Article