फरार चल रहे कार्तिकेय सिंह कर रहे हैं चुनाव प्राचार?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एक बिल्डर के अपहरण के मामले में फरार चल रहे बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह फ्री बर्ड्स बन गये हैं.जिस तरह से लालू यादव के शासन काल में जेल से बाहर कैदी घूमते नजर आते थे ,कार्तिक सिंह खुल्लेयम घूमते नजर आ रहे हैं.पुलिस उन्हें फरार बता रही है.BJP ने दावा किया है कि कानून की नजर में कार्तिकेय सिंह बिहार की नीतीश सरकार में कानून का खुलेआम मजाक उड़ा रहे हैं. वे चुनावी जनसभाओं में लगातार देखे जा रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता की ओर से इसको लेकर सोशल मीडिया में तस्वीर भी शेयर की गई है.

भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के चुनाव प्रचार में उनकी मौजदूगी दिखाते हुए ट्वीट किया है. इसमें चुनावी मंच की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”कानून मंत्री का पद भले छोड़ दिया, लेकिन कार्तिक सिंह कानून पॉकेट में लेकर घूमते हैं. नीतीश कुमार की सुशासन पुलिस बिहार में जिस व्यक्ति को ढूंढने में लगी है वह मोकामा में राजद प्रत्याशी के प्रचार में व्यस्त हैं. बिहार के अंधेर नगरी में राजद के पॉकेट में ही राजा हो तो फिर डर किसका ?”

भाजपा प्रवक्ता ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ”बिहार में फरार नेता राजद का हो तो उसको पकड़ना नीतीश कुमार की सुशासन पुलिस के लिए मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है. कार्तिक सिंह पर जब मामला बना, नीतीश जी ने चुप्पी साध ली. ललन सिंह ने मुहिम चलाकर इस्तीफा तो करवा दिया, लेकिन अब हिम्मत है तो पकड़वा कर दिखा दीजिए. सरकार न गिर जाए!”

बिहार के बाहुबली अनंत सिंह के करीबी हैं कार्तिकेय सिंह .इसी वजह से उन्हें बिहार की नई महागठबंधन की सरकार में कानून मंत्री बनाया गया था. इसके बाद खुलासा हुआ कि उनका नाम एक किडनैपिंग मामले में है. लेकिन, जिस दिन उन्हें कोर्ट के सामने पेश होना था, उस दिन वह मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंच गए. इसके बाद काफी बवाल मचा और उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. तब से वह अंडरग्राउंड बताए जाते हैं.

आगामी तीन नवंबर को मोकामा में बिहार विधान सभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसके लिए अभी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. अभी महागठबंधन या भाजपा की ओर से उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन अनंत सिंह की पत्नी चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. ये तस्वीर उन्हीं की जनसभा की बताई जा रही है.बीजेपी प्रवक्ता ने तस्वीर शेयर कर उनके अंडरग्राउंड होने या फरार होने की सच्चाई को उजागर करने का दावा किया है. अगर ये दावा सच है तो सवाल जरुर उठेगा कि क्या कानून से ऊपर हैं बाहुबली नेता.

Share This Article