दिल्ली में मोदी के मंत्री से मिले नीतीश कुमार के मंत्री.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के सिंचाई मंत्री संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. बिहार के विभिन्न एयरपोर्ट की अद्यतन स्थिति तथा वहां राज्य सरकार द्वारा कराए गए या कराये जा रहे कार्यों की उन्होंने जानकारी दी. वहां की जरूरतों एवं मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध भी किया. सिंधिया ने विभागीय अधिकारियों को पटना एयरपोर्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा मांगी गई 108 एकड़ जमीन राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में ही उपलब्ध करा दी थी. उड्डयन मंत्री को संजय झा ने बताया कि बिहटा में बड़े एयरपोर्ट के निर्माण की उम्मीद में राज्य सरकार ने पटना से बिहटा तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है लेकिन, एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति लगभग नगण्य है. एयरपोर्ट ऑथरिटी ने अब राज्य सरकार से अतिरिक्त जमीन की मांग कर दी है.गौरतलब है कि पिछले दिनों इस बात की चर्चा तेज थी कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कई बार फोन किया लेकिन नीतीश कुमार ने उनसे बात नहीं की.

NDA से अलग होने के बाद पहली बार नीतीश मंत्रिमंडल के मंत्री संजय झा ने दिल्ली जाकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. संजय झा ने बताया कि दरभंगा उड़ान स्कीम के सबसे सफल एयरपोर्ट में शामिल है. बिहार के 17 जिलों और कुछ पड़ोसी राज्यों के लोग भी यहां से उड़ान भरते हैं लेकिन, दरभंगा एयरपोर्ट से कई महत्वपूर्ण सर्किट पर उड़ान भरने वाली स्पाइस जेट की उड़ानों की संख्या तकनीकी एवं अन्य कारणों से करीब एक तिहाई कर दी गई है. इससे दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या भी कम हो गई है. इस कारण दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई किराये में अप्रत्याशित उछाल आ गया है. संजय झा ने सिंधिया से अनुरोध किया कि या तो स्पाइस जेट को उड़ानों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दें या उसके कोटे की उड़ानों के लिए किसी दूसरी एयरलाइंस कंपनी को अनुमति प्रदान करें.

Share This Article