पटना में बिल्डर की हत्या की शाजिश नाकाम, धराये 4 अपाराधी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान पटना में विशेष सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया है .लेकिन रविवार को फिर भी पटना जिला में दुर्गा पूजा पंडाल देखने घर से निकले दो लोगों की हत्या बिहटा मनेर में हो गई.अपराधियों ने पटना में दुर्गा पूजा के दौरान एक बिल्डर की हत्या की योजना भी बना ली थी.लेकिन ठीक उसके पहले पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी.पुलिस के अनुसार  राजधानी के एक बिल्डर की हत्या के लिए 4 दिनों की रेकी के बाद 5वें दिन अपराधी पूरी हत्या की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे.

लोडेड पिस्टल और देशी कट्‌टा लेकर रात के 9 बजने का इंतजार कर रहे थे जब वो बिल्डर अपने साइट से घर के लिए निकलने वाला था. लेकिन, अपराधियों की पूरी तैयारी पर पटना पुलिस ने पानी फेर दिया.उसी वक्त महिला सब इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग करते हुए उस जगह पर पहुंच गई. यहां अपराधी एक ऑटो में बैठकर बिल्डर के आने का इंतजार कर रहे थे. अब शक के आधार पर पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से दो हथियार और 13 गोली बरामद हो गई.फिर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया.

 पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इस केस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कंकड़बाग थाना इलाके में  दो शूटर, लाइनर और साजिश रचने वाले  कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एक पिस्टल, एक देशी कट्‌टा और 13 गोली व चोरी की बाइक बरामद की गई है.SSP के अनुसार अपराधी  प्रेम प्रकाश बिल्डर की हत्या की योजना बनाकर तैयार थे. कंकड़बाग में साईं मंदिर के नजदीक एक वार्ड पार्षद के घर के पास प्रेम प्रकाश नई बिल्डिंग बनवा रहे हैं. इस साइट पर इनका डेली आना-जाना है. अपराधी रवि शंकर कुमार भी बिल्डर है और प्रेम प्रकाश से इसकी दोस्ती थी. दोनों साथ मिलकर काम कभी करते थे.

MIG इलाके के एक फ्लैट का 1.70 करोड़ में इन लोगों ने सौदा किया था.प्रेम प्रकाश की तरफ से 50 लाख रुपया भी दिया गया था. पर काफी समय बितने के बाद भी फ्लैट का सौदा आगे नहीं बढ़ा. रवि शंकर प्रेम प्रकाश को पैसा लौटना नहीं चाहता था इसलिए उसने F सेक्टर के रहने वाले अपने दोस्त गौतम झा के साथ मिलकर प्रेम प्रकाश की हत्या की योजना बना ली.गौतम झा के माध्यम से रविशंकर शूटर धर्मेंद्र और उज्जवल के कांटैक्ट में आया. इन दोनों को प्रेम प्रकाश की पूरी डिटेल दी. रविवार की रात हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए साइट के पास पहुंचकर अंधेरे में बिल्डर प्रेम प्रकाश के निकलने का इंतजार कर रहे थे.

 अपराधी हत्या की वारदात को अंजाम देते कि उसके पहले कंकड़बाग थाना की महिला सब इंस्पेक्टर निशा और उनकी टीम के हत्थे चढ़ गए.शुरुआती पूछताछ के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया है. कंकड़बाग के थानेदार रवि शंकर के अनुसार अपराधी धर्मेंद्र हत्या और हत्या के प्रयास के दो आपराधिक मामलों पहले भी जेल जा चुका है.

Share This Article