बिहार में 3 से 5 अक्टूबर के बीच बारिश का अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में दुर्गा पूजा में खलल पड़ सकती है.मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार में कई जगहों पर बारिश हो सकती है.दुर्गा पूजा के दौरान 3 से 5 अक्टूबर के बीच सभी जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है. कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका भी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दीपावली और छठ पर्व के बीच राज्य में हल्की ठंड शुरू हो जाएगी.मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 से 48 घंटों तक हल्की बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है.

इस बार मानसून अपने समय से तो नहीं आया लेकिन उसकी वापसी निर्धारित समय पर होने का पूर्वानुमान है. सामान्य तौर पर बिहार में 5 अक्टूबर से मानसून की विदाई होने लगती है. वहीं मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए जानकारी के मुताबिक इस बार मानसून 6 अक्टूबर को अपनी वापसी की राह पर होगा, जिसके बाद पूरे राज्य में नमी की मात्रा कम हो जाने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. इससे रात में कुछ ठंडक महसूस होने लगेगी.

दुर्गा पूजा के समय 3 से 5 अक्टूबर के बीच राजधानी पटना समेत पूरे राज्य भर में बादल छाए रहने की और हल्की वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है.बीते दिन बिहारशरीफ में 11, जनदाहा में 8.2 मिमी, अधौरा में तीन एवं माधवपुर में 2.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि 37.4 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िय़ा प्रदेश का गर्म शहर रहा.

Share This Article