तेजस्वी सरकार ने छोड़ दिया है BJP MLA के घर में कोबरा?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बीजेपी विधायक और बिहार सरकार के मंत्री रहे जीवेश मिश्रा के पीछे कोबरा सांप पड़ गया है.उनके बंगले में पिछले कई दिनों से लगातार सांप निकल रहे हैं. घर में किंग कोबरा का बसेरा हो जाने से पूर्व मंत्री और उनका परिवारभी दहशत में है. अपने सरकारी आवास से सांप निकलने के लिए नेताजी इसका ठीकरा भी महागठबंधन की सरकार पर फोड़ रहे हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ईजेपी और महागठबंधन के सहयोगी दलों में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप आम बात है लेकिन अब तो कोबरा को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि बिहार में सरकार बदलने के बाद से उनके बंगले में सांप निकल रहे हैं. जीवेश मिश्रा के बंगले से आठ से दस सांप निकल चुके हैं लेकिन सांप ने किसी को काटा नहीं है. कई बार सांप को पकड़कर चिड़ियाखाना पहुंचा दिया जाता है. बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार कहने बाद सरकार की तरफ से सांपों को पकड़ने और उन्हें भगाने के लिए कोई पहल नहीं की गई है. दुर्गा महारानी की कृपा है कि अभी तक कोई घटना नहीं घटी है लेकिन सभी लोग भयभीत हैं.तेजस्वी सरकार सापों को पकडवा नहीं रही.उन्हें बीजेपी विधायक के घर में छोड़ दिया है.

Share This Article