मेरे बच्चे का बाप IAS या पूर्व MLA, हो DNA टेस्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की एक नेत्री ने एक पूर्व विधायक और एक IAS अधिकारी पर अपना यौवन शोषण किये जाने का आरोप लगाकर प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारे में हडकंप मचा दिया है.महिला ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उस पूर्व विधायक और IAS अधिकारी के DNA टेस्ट कराने की मांग की है.अगर हाईकोर्ट महिला की याचिका पर संज्ञान ले लेता है तो राज्य की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी दोनों में हड़कंप मच जाएगा.महिला ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि ये दोनों लोग उसके साथ लम्बे समय तक रेप किया है.वह एक 4 साल के बच्चे की माता है..वह जानना चाहती है कि उसके बच्चे का बाप कौन है इसलिए डीएनए टेस्ट कराई जाए.

महिला ने आरोप लगाया है कि दोनों ने उसके साथ लंबे समय तक रेप किया है लेकिन दोनों ने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया है. इसलिए कोर्ट ये तय करने के लिए कि बच्चे का बाप कौन है, दोनों की डीएनए जांच कराने का आदेश दे. बच्चे की मां की ओर से अधिवक्ता रंजन कुमार शर्मा ने हाईकोर्ट में आपराधिक रिट याचिका दायर की है. अर्जी में बच्चे के पिता के बारे में जांच कराने का निर्देश देने की मांग कोर्ट से की गई.अर्जी में कहा गया है कि राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाने का झांसा देकर महिला के साथ पूर्व विधायक ने बलात्कार किया. बाद में पूर्व विधायक के साथ एक आईएएस अधिकारी ने भी उसका रेप किया.

महिला ने आरोप लगाया है कि रेप का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार संबंध बनाया गया. इससे महिला गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया. महिला ने अर्जी में कहा है कि बच्चे का पिता होने से जहां पूर्व विधायक ने पल्ला झाड़ लिया वहीं आईएएस अधिकारी ने उससे बात करना ही बंद कर दिया.आईएएस अधिकारी और पूर्व विधायक का नाम कोर्ट के सामने आ चूका है लेकिन सिटी पोस्ट उन नामों का खुलासा मामले पर हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद ही कर सकता है.

Share This Article