सिटी पोस्ट लाइव :अब RJD के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने जल्द ही तेजस्वी यादव के CM बन जाने का दावा किया है.उन्होंने कहा कि नीतीश 2025 से पहले खुद तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे. आज कल में तेजस्वी की ताजपोशी तय है.गौरतलब है कि इसी तरह का बयान पहले शिवानन्द तिवारी और जगदानंद सिंह भी दे चुके हैं.अब सबके जेहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इस दावे के पीछे की रणनीति क्या है?क्या RJD तेजस्वी को CM बनाने के लिए नीतीश कुमार पर दबाव बना रही है?
शिवानंद तिवारी ने आरजेडी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कहा था कि नीतीश कुमार को आश्रम चले जाना चाहिए और बिहार की गद्दी तेजस्वी यादव को सौंप देनी चाहिए. इसके बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कहा कि 2023 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और केंद्र की राजनीति नीतीश कुमार करेंगे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि उपमुख्यमंत्री कोई संवैधानिक पद नहीं होता है. यह क्रिएट किया हुआ पद है. इस दौर में RJD के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश 2025 से पहले खुद तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएंगे. आज कल में तेजस्वी की ताजपोशी तय है.
लेकिन बीजेपी को इस बात का पूरा अनुभव है कि नीतीश कुमार इतनी आसानी से तेजस्वी को CM नहीं बनानेवाले.राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा है कि जगदानंद सिंह गलतफहमी में है कि 2023 में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार की गद्दी सौंप देंगे. तेजस्वी यादव को CM बनाने का पूरा फुलप्रूफ प्लान लालू यादव को बताते हुए मोदी ने कहा कि तेजस्वी को CM बनाना है तो JDU को तोड़ दीजिए. लालू जी स्पीकर भी आपका है. नीतीश जी कुछ नहीं कर पाएंगे. उन्हें पता है कि वे इधर के रहेंगे न उधर के. आपका बेटा CM बन जाएगा.
मोदी ने कहा, ‘भले नीतीश कुमार ने कोई डील की हो लेकिन, आज तक उन्होंने किसी भी डील को पूरा नहीं किया है. धोखा देना उनकी फितरत है. दो बार उन्होंने भाजपा को धोखा दिया, दो बार उन्होंने लालू यादव को धोखा दिया, तीन बार उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया, जीतन राम मांझी को धोखा दिया.अगर जगदानंद सिंह यह समझ रहे हैं नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देंगे तो यह पूरी तरह से उनका भ्रम है. कभी भी नीतीश कुमार पर भरोसा मत कीजिएगा, वह भरोसे के लायक नहीं हैं.’
JDU ने फिर से साफ़ कर दिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ेंगे. जो बातें हो रही है, वह पूरी तरह से निराधार हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता और जेडीयू के संसदीय दल के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा कहते हैं कि आरजेडी के नेता एक पिता की तरह किसी आशंका में रहते हैं कि जल्द से जल्द अपने बेटे बेटियों की शादी कर दी जाए, ऐसी कोई बात नहीं है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि यह जो बयानबाजी हो रही है, इसका अलग भाव है. कोई मतभेद नहीं है और गठबंधन सहज तरीके से आगे चल रहा है.