सिटी पोस्ट लाइव :RJD नेता शिवानन्द तिवारी के नीतीश कुमार को अपने लिए आश्रम बनाने की सलाह के बाद अब RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव को अगले साल CM बनाने का ऐलान कर दिया है.उन्होंने कहा कि बिहार राजद के नेता तेजस्वी का इंतजार कर रहा है. उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इंतजार देश कर रहा है.राजद अध्यक्ष लालू यादव के 12वीं बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के अवसर पर दिल्ली पहुंचे जगदानंद ने बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के घोषणा के अनुसार हमें लगता है कि 2022 बीतने के बाद 2023 में नीतीश कुमार देश की लड़ाई लड़ेंगे और बिहार के भविष्य की लड़ाई तेजस्वी के हाथों में सौंप देंगे.
यह पूछने पर क्या नीतीश कुमार बिहार में सीएम पद के साथ तेजस्वी को बिहार सौंप देंगे तो जगदानंद ने कहा- और क्या। सीएम का पद ही तो प्रशासनिक ओहदा होता है. कार्यपालिका की शक्ति सीएम पद में ही होती है. किसी राज्य का सीएम ही कार्यपालिका के प्रधान होने के नाते राज्य को नयी दिशा में ले जाने का जिम्मेवार व्यक्ति होता है. ऐसे में देश इंतजार कर रहा नीतीश का और बिहार इंतजार कर रहा है तेजस्वी का.
JDU ने RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द के बयान पर तंज कसा है. बहुत संभले शब्दों का इस्तेमाल करते हुए JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ‘जगदा बाबू का यह बयान, उस पिता के एक्शन की तरह है, जो किसी अनहोनी के भय से अपने बेटा या बेटी की शादी जैसे-तैसे निपटा लेना चाहता है.’ उपेंद्र, वस्तुतः यह बता रहे हैं कि जगदानन्द, तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कितने उतावले हैं? उधर, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार अप्रासंगिक हो चुके हैं. राजद जदयू में कौन सी डील हुई है जिसके बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री हो जाएंगे ये जगदानंद सिंह खुद बता रहे हैं. बिहार में राजद, जदयू की डील की सरकार चल रही है.