पटना में मेयर पद के लिए 33 प्रत्याशी मैदान में.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को 224 नगर निकाय में 4875 वार्ड के लिए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. अगले महीने होने वाले ये चुनाव दो फेज में आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी.इसबार निकाय चुनाव को लेकर बहुत सरगर्मी है.पहले की तरह अब पार्षद मेयर नहीं चुनेगें.इसबार जनता को ही पार्षद और मेयर चुनना है.

बिहार में पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया जा रहा है. पटना जिले में इस बार प्रत्याशियों की भारी भीड़ है. मेयर और डिप्टी मेयर के 33 और 16 प्रत्याशी मैदान में हैं.इस चुनाव में कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरे अपना भाग्य आजमा रहें हैं. पटना में मेयर पद के लिए अंजू सिंह, अनुराधा चौधरी, महजबी पत्नी अफजल इमाम, माला सिन्हा, पूर्व मेयर सीता साहू, स्वाती अग्रवाल समेत कुल 33 प्रत्याशी मैदान में हैं. डिप्टी मेयर के लिए अंजना गांधी, कंचन देवी, विभा देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी समेत 16 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Share This Article