पटना में कारोबारी से दिन दहाड़े 6 लाख की लूट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बेखाफ अपराधियों ने पटना में दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है.कदमकुआं थाना क्षेत्र के  राजेंद्र नगर ओवरब्रिज के पास  मंगलवार को दिनदहाड़े ट्रांसपोर्ट के कारोबारी पर पिस्टल तान छह लाख रूपये और उनकी बाइक लूटकर फरार हो गए. दो अपराधी अपाचे बाइक पर सवार थे, दो दुसरी बाइक से थे. वारदात की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस और टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस छिनतई की बात कह रही थी, लेकिन पीड़ित मनोज कुमार ने हथियार का भय दिखा कर नकदी लूटने का दावा किया. बहरहाल, सिटी एसपी ने बताया कि जांच चल रही है. आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी.

मनोज के मुताबिक मंगलवार दोपहर वे बाइक से राजेंद्र नगर एचडीएफसी बैंक पहुंचे. वहां इनके भांजे भी आए। उन्होंने सात लाख नकदी की निकासी की. बैंक परिसर में ही उन्होंने एक लाख रुपए भांजे को दे दिए, फिर बाकी कैश को अपनी बाइक की डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे.मनोज के मुताबिक, वैशाली गोलंबर से आगे बढ़कर जैसे ही वे राजेंद्र नगर ओवरब्रिज पर पहुंचे कि दो बाइक से रहे चार बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोक लिया. वे विरोध करने की कोशिश करते लेकिन, एक अपराधी ने उन्हें हथियार दिखाया. फिर डिक्की से जबरन रूपये निकलने लगा. मनोज हथियार देखकर सहम गए और अपनी काले रंग की बाइक उतर गए। अपराधी बाइक सहित कैश लूटकर फरार हो गए.

पहुंची पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर वाहनों की जांच में जुट गई. देर शाम तक अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. घटनास्थल के पास सीसी कैमरे नहीं हैं. पुलिस बैंक का सीसीटीवी फुटेज निकलकर ले गई है.  बैंक के आसपास का डंप डाटा भी निकाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में कोढ़ा गिरोह के सदस्यों की कारिस्तानी बताई जा रही थी. अब पुलिस मान रही है कि लाइनर के जरिए लुटेरों को सुराग हाथ लगा होगा.

Share This Article