15 दिन में 3 हत्या, लूट की वारदात में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार.
23 अगस्त से 7 सितंबर के बीच तीन की हत्या, एक पर जानलेवा हमला को अंजाम दे चुके थे अपराधी.
सिटी पोस्ट लाइव : सिटी पोस्ट लाइव ;दो लूटेरा गिरोह के पांच कुख्यात अपराधियों को पटना पुलिस की विशेष टीम ने धर दबोचा है.पुलिस ने गिरोह के सरगना खाजेकलां के गोपी ठाकुर, विक्की राय उर्फ टिकटिक, आलमगंज के राहुल मोड, बंटी और खाजेकलां के ही दीपक उर्फ भदई को धर दबोचा है.इनके पास से दो देसी पिस्टल, एक मैग्जीन, सात राउंड जिंदा कारतूस वरामद हुआ है.लूट की घटना में इस्तेमाल की गई दो महंगी बाइक बरामद की गई. इसी गिरोह ने एसके इंटप्राइजेज नामक तेल कंपनी के मालिक के भाई नटवर अग्रवाल को एक सितंबर को लूट के दौरान गोली मारी थी . उसी दिन नटवर के स्टाफ अनिल पटेल से पत्रकारनगर इलाके में लूटपाट की थी.
एक डकैती और दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बंटी कुमार साल 2020 में लूट के मामले में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वह गर्दनीबाग में अपनी ससुराल में किराए पर रहने लगा. इसी बीच बंटी ने फार्मा कंपनी चलाने वाले ब्रजेश्वर प्रसाद सिंह के यहां ड्राइवर की नौकरी ज्वाइन कर ली. एग्जीबिशन रोड में एसके इंटरप्राइजेज का दफ्तर है. बंटी रोज देखता था कि नटवर अग्रवाल कार से बड़ा बैग लेकर निकलते हैं.उसे यह अंदाजा था कि बैग में 25-30 लाख रुपए होंगे. उसने इसकी जानकारी अपने साले राहुल मोड को दी. राहुल मोड गोपी के गैंग का लुटेरा है. उसने गोपी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रची. विक्की कोबरा गैंग को भी शामिल किया गया. लूट में शिवम भी शामिल था.
पहला गैंग- गोपी ठाकुर, विक्की टिकटिक, राहुल मोड और दीपक भदई। दूसरा गैंग- विक्की कोबरा, शिवम सिंह, शिव सम्राट, रिषु व अन्य। इन दोनों गुट ने आपस में समझौता किया और एक साथ कई घटनाओं को अंजाम दिया. परसा बाजार में हरिओम ट्रेडर्स से इसी गिरोह ने 23 अगस्त को नौ लाख की डकैती और इसके बाद 2 सितंबर को एसके इंटरप्राइजेज लूटकांड को अंजाम दिया. 5 सितंबर को गैंग ने कंकड़बाग में लूट के दौरान सेना के जवान को गोली मारकर हत्या कर दी थी. 7 सितंबर को बाइपास थाना इलाके में चंदन और सौरभ अभिनंदन को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Comments are closed.