हाइवे किनारे खुलेंगे लग्जरी ढाबे, 50 लाख तक सब्सिडी मिलेगी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने अब बिहार में हाई-वे पर सैकड़ों लक्जरी ढाबे खोलने का फैसला लिया है.पटना-गया, पटना-वैशाली/केसरिया, पटना-नालंदा सहित प्रदेश के करीब 23 हाइवे पर 40 प्रीमियम और 60 रेस्टोरेंट खोलने के लिए अनुदान देने की योजना है. अगले तीन सालों में बिहार पर्यटन विभाग टूरिज्म केंद्रों को जोड़ने वाली सड़कों पर 150 से ज्यादा लग्जरी ढाबा स्टाइल रेस्टोरेंट और सुविधा केंद्र खोलने जा रहा है.

पटना-गया, पटना-वैशाली/केसरिया, पटना-नालंदा सहित प्रदेश के करीब 23 हाइवे पर 40 प्रीमियम और 60 रेस्टोरेंट खोलने के लिए अनुदान देने की योजना है। अगले तीन सालों में बिहार पर्यटन विभाग टूरिज्म केंद्रों को जोड़ने वाली सड़कों पर 150 से ज्यादा लग्जरी ढाबा स्टाइल रेस्टोरेंट और सुविधा केंद्र खोलने जा रहा है.अब कोई भी हाईवे के किनारे अपना ढाबा, रेस्त्रां या होटल खोल सकता है. इसके लिए हाइवे के किनारे निवेशकों को डेड एकड़, एक एकड़ या आधा एकड़ जमीन होना चाहिए. अगर जमीन नहीं है तो लीज पर ले सकते हैं.ढाबा, रेस्टोरेंट या होटल खोलने के लिए पर्यटन विभाग निवेशकों को 10 लाख रुपया से लेकर 50 लाख रुपया तक अनुदान देगी. पर्यटन विभाग के अधिकारी के मुताबिक ढाबा, रेस्त्रां या होटल खोलने के लिए विभाग अक्टूबर में आवेदन फॉर्म प्रकाशित कर सकता है.

उम्मीद है कि नवंबर में कागजात के जांच-पड़ताल करके दिसंबर तक वर्क ऑर्डर दिया जा सकता है. 18 महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया जाएगा. जनवरी 2023 से निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है. इसको लेकर विभाग में तेजी से काम चल रहा है.राज्य के पटना-गया हाइवे पर दो प्रीमियम और दो बेसिक रेस्टोरेंट खोले जाएगे. इसी तरह पटना से विभिन्न जिलों में जाने वाली हाइवे पर 10 से अधिक ढाबा, रेस्टोरेंट या होटल खोलने के लिए अनुमति दी जाएगी. वहीं गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया और किशनगंज रूट पर सबसे ज्यादा 18 लग्जरी ढाबे खोले जाएंगे. 12 लग्जरी ढाबे मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज रोड पर खोले जाएंगे.

पर्यटन विभाग निवेशकों को ढाबा, रेस्टोरेंट या होटल खोलने के लिए कई शर्तें रखेगा. इसका पालन करने पर ही सरकार के द्वारा अनुदान राशि दी जाएगी. रसोई सहित फूड प्लाजा के लिए 5000 वर्गफीट न्यूनतम क्षेत्र अनिवार्य कर दिया गया है. इसमें 50-60 व्यक्तियों को बैठने की क्षमता होना चाहिए. हाइवे के किनारे जमीन पर ढाबा, रेस्टूरेट या होटल खोलने वाले संचालकों को कुल जमीन के 10000 वर्गफीट में पार्किंग बनाना होगा.भागलपुर, बांका, जमुई और वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज रूट पर 11-11 लग्जरी सुविधा केंद्र केंद्र खोलने का प्लान है। वहीं पटना, आरा, रोहतास, मोहनिया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, रजौली रूट पर 10-10 लग्जरी सुविधा केंद्र खोलने की योजना है.

Share This Article