मोतिहारी शहर में हुई फायरिंग,दो लोग घायल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय के बाद अब मोतिहारी में गोलीबारी हुई है. मोतिहारी में हुई गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी है. एक का इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में किया जा रहा जबकि दूसरा निजी अस्पताल में भर्ती है. दोनों युवकों को गोली पैर में लगी है. फायरिंग की ये वारदात मोतिहारी नगर के गौरीशंकर मिडिल स्कूल के बगल में ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में हुई है. घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. फायरिंग की घटना के बाद नगर थाना पुलिस ने युवक को नशे की हालत में घर से गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी रिवाल्वर को बरामद किया है.पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बार-बार की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी.

घायल युवकों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से राजन नामक युवक पड़ोसियों पर दबंगई दिखाने के लिए मारपीट और गोली मारने की धमकी दे रहा था, जिसके खिलाफ पीड़ित व्यवसायी परिवार ने 18 सितम्बर को नगर थाना पुलिस को आवेदन दिया. पुलिस ने नगर निगम चुनाव में व्यस्तता को बताने हुए कोई कार्रवाई नहीं की. इसी बीच 23 सितम्बर को व्यवसायी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई फिर भी पुलिस कान में तेल डालकर सोती रही. दिन में व्यवसायी के दुकान का कर्मी रुपये लेकर घर आया जहां पड़ोसी युवक राजन ने दिनदहाड़े रिवाल्वर निकाल कर उसके सिर पर लगा दिया. युवकों मे नोंक-झोंक होने लगी और रिवाल्वर से गोली निकल गयी.

संयोग से पैर में ही गोली लगी है. गोली मोतिहारी के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी विशाल कुमार के पैर में लगी, जिसका इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं दूसरी गोली राजन के ही किसी मित्र को लगी है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. गोलीबारी की घटना के बाद नगर थाना पुलिस जगी जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने राजन को घर से गिरफ्तार किया और रिवाल्वर को बरामद किया है.घायल विशाल के भाई अर्जुन कुमार ने बताया कि राजन लोगों को परेशान कर रहा था. इसकी लिखित सूचना नगर थाना को 18 सितम्बर को दी गई लेकिन पुलिस ने व्यस्तता की बात कह जांच नहीं की जिसके बाद ये घटना हुई.

TAGGED:
Share This Article