सिटी पोस्ट लाइव : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को गोलबंद करने की मुहीम लालू यादव और नीतीश कुमार ने तेज कर दी है.नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के साथ कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी से रविवार को मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार लगभग 45 मिनट तक हुई बातचीत में सोनिया गांधी से कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला.सोनिया गाँधी ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार से कहा कि कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. इसके बाद आप दोनों उनके साथ भी मीटिंग कीजिएगा. इस पर लालू प्रसाद ने सोनिया गांधी से कहा कि कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी बने लेकिन आपको भी मीटिंग में रहना होगा.
ये मुलाकात ऐसे समय में हुई जब कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा में है. नेहरु परिवार से सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से मना कर दिया है. नीतीश कुमार बिहार में भाजपा को सत्ता से बाहर कर महागठबंधन का साथ सरकार चला रहे हैं. नई सरकार बनने के बाद से ही नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वे भाजपा विरोधी कई नेताओं से दिल्ली जाकर पहले ही मिल चुके हैं.लालू प्रसाद, नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू प्रसाद ने कहा कि ‘हमें भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाना होगा. कांग्रेस अपना नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में है और सोनिया गांधी ने हमें बताया कि हम चुनाव के बाद फिर मिलेंगे.
लालू यादव ने कहा कि भाजपा को बिहार से विदा कर दिया गया है, अब देश से उनकी विदाई की बारी है। देश को बचाना है तो भाजपा को हटाना होगा.नीतीश कुमार ने बैठक के बाद कहा कि ‘देश को आगे ले जाने के लिए सभी विपक्षी दलों को हाथ मिलाकर काम करने की जरूरत है. भाजपा के खिलाफ लड़ाई में सभी विपक्षी दल एकजुट हैं और एक ठोस कार्ययोजना पर चर्चा कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद होगी। भाजपा विरोधी दलों को एकजुट होना होगा.’