‘मथुरा से चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत?’ हेमा मालिनी का रिएक्शन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत लोक सभा चुनाव लड़ेंगी. मथुरा लोकसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने की अटकलें अभी से ही लगाई जाने लगी है.भारतीय जनता पार्टी की नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का इस पर रिएक्शन आया है. हेमा मालिनी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये तो बहुत अच्छी बात है. और कल हम राखी सावंत को भी भेज देगे.इतना ही नहीं आगे हेमा मालिनी ने कहा कि कोई और जो यहां का सांसद बनना चाहेंगे. उनको तो आप लोग सांसद बनने नहीं देगें. आप लोगों को तो बस ये चाहिए कि फिल्म स्टार ही मथुरा का सांसद बनेगा. आप लोगों को मथुरा में सिर्फ फिल्म स्टार ही चाहिए.

2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी किसे अपना उम्मीदवार घोषित करेगा . इसका स्पष्टीकरण अभी तक नहीं हो पाया है. अटकलें तो ये भी लगाई जा रही है कि कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ सकती है. फिलहाल कंगना रनौत की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है.अब देखना दिलचस्प होगा की क्या कंगना रनौत मथुरा से चुनाव लड़ेगी या नहीं.वैसे भी कंगना की छवि एक कट्टर हिन्दुत्ववादी अभिनेत्री की रही है.

Share This Article