अपने कृषि मंत्री की राय से इत्तेफाक नहीं रखते नीतीश कुमार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने विभाग में भले भ्रष्टाचार के बोलबाला की शिकायत करें, अपने अधिकारियों को चोर और निकम्मा समझें लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसा नहीं सोंचते.कुछ दिनों पहले मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि कृषि विभाग के प्रधान सचिव की योग्‍यता पर सवाल नहीं उठाया जा सकता . यह बयान सुधाकर सिंह के उस बयान के खिलाफ था, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि उनके विभाग के सारे अफसर चोर हैं. अब मक्‍के और एथनाल के मसले पर भी सीएम ने कृषि मंत्री के बयान से अलग राय जाहिर की है.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एथेनाल उत्पादन के प्रस्ताव की मंजूरी के बाद एथेनाल उत्पादन इकाई को लेकर राज्य में निवेशक आ रहे हैं. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. कृषि मंत्री ने कहा था कि लोगों को मक्‍का खाने के लिए नहीं मिल रहा है ऐसे में एथनाल बनाने का कोई मतलब नहीं है.

बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों की यह कोशिश है कि राज्य के लोगों को काम मिले और उनकी आमदनी बढ़े. राज्य में उद्योगों का विकास हो.मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि राज्य में उद्यिमता को बढ़ावा दिए जाने को ले कई काम किए गए हैं. यहां सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की काफी संभावनाएं हैं. औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई सुविधाएं दी गयी हैं. निवेशकों की सुविधा को ले राज्य सरकार द्वारा जो रियायतें दी जा रही हैं उसकी पूरी जानकारी सभी को दें.

बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, उद्योग मंत्री समीर महासेठ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, व्किास आयुक्त विवेक सिंह, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ , सचिव अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग सचिव बाला मरुगन डी, निदेशक उद्योग पंकज दीक्षित व निदेशक तकनीकी विकास निदेशालय संजीव कुमार भी मौजूद थे.

Share This Article