आसमानी बिजली गिरने से बिहार में चली गई 23 लोगों की जान.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से बिहार में सोमवार की शाम अलग-अलग हिस्सों में कुल 23 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग झुलस भी गए.पिछले कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश और वज्रपात के कारण सोमवार की शाम राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कुल 23 लोगों की मौत हो गई.इस घटना में 8 बच्चे समेत आधा दर्जन लोग झुलस भी गए हैं.

वज्रपात से अररिया और पूर्णिया में चार-चार लोगों की मौत हुई है. सुपौल में तीन, सहरसा, बांका और जमुई में दो-दो लोगों की मौत हुई है. रोहतास जिला के डेहरी अनुमंडल क्षेत्र के अकोढ़ीगोला के धरहरा में पुराने शिव मंदिर के गुंबद पर अचानक वज्रपात हो गया. इस घटना से मंदिर के गुंबद में दरारे नहीं पड़ीं लेकिन मंदिर से धुंआ निकलने लगा. ठनका गिरने से मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा. मंदिर के चारों ओर से धुआं निकलने लगा.

स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में इस दृश्य को कैद किया. यह शिव मंदिर काफी पुराना है. मंदिर के गुम्बद से धुंआ निकलता हुआ देख बहुत से लोग इकट्ठा हो गए. बिहार के अलग-अलग जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली भी कहर ढाह रही है.

Share This Article